महकमे को 9 हजार यूनिट का चूना

महकमे को 9 हजार यूनिट का चूना
Share

महकमे को 9 हजार यूनिट का चूना,

मेरठ/सरधना इलाके में पीवीवीएनएल के अधिकारियों ने ही महकमे को करीब 9 हजार यूनिट का चूना लगा दिया। मिली जनकारी के अनुसार सरधना के गांव इख्तियारपुर में राकेश कुमार नाम के उपभोक्ता के यहां करीब तीन साल पहले बिजली का कनेक्शन लगाया गयपा था। उनके यहां मीटर नंबर 1365 226 लगाया था। आरोप है कि मीटर लगावाने वाले सरधना के अधिकारियों ने उक्त मीटर का रिकार्ड फाइलों में दर्ज नहीं किया ना ही उसको कंप्यूटराइज्ड किया। वो भूल गए या फिर यह खेल था जो जानबूझ कर किया गया था, यह तो जांच रिपोट आने के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन आरोप है कि इन 9 हजार यूनिट का कभी बिल नहीं आया। इससे इतना तो साफ हो गया कि यह कनेक्शन किसी लिखा पढ़9ी में नहीं था।
अधिकारियों के खेल का खुलासा
इस मामले में बजाए भूल सुधारने या दोषी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए बड़ा खेल कर दिया गया जो अब सामने आया है और इसकी शिकायत भी एमडी पावर से की गयी है। वो खेल यह कि 9 हजार यूनिट रीड़िंग पर स्याही फेर दी गयी। इतन ही नहीं इस उपभोक्ता को नया कनेक्शन भी जारी कर दिया गया। इससे खेल के सामने आने के बाद ऊर्जा भवन में बैठने वाले अधिकारी भी हैरान है। मान जा रहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसका नपना तय है। यह भी जानकारी मिली है कि जो नया कनेक्शन दिया गया है उसकी अब नई अकाउंट आईडी 2273 994171 मी नंबर पी 649834 है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *