सपना पूरा आंखें हुई नम

सपना पूरा आंखें हुई नम
Share

सपना पूरा आंखें हुई नम,

मेरठ/आशियाने का सपना पूरा हुआ तो 78 लोगों के चेहरों की खुशियां देखने लायक थीं। यह पल उनके लिए कितना कीमती था, इसको आसानी से समझा जा सकता था। मंगलवार को भामाशाह पार्क में मेडा ने 78 ईडब्लूएस प्लॉट के लिए ड्रा के लिए कार्यक्रम रखा था। मेडा ने गंगानगर लोहिया नगर, वेदव्यासपुरी, सैनिक विहार, श्रद्धापुरी, पल्लवपुरम, पांडव नगर, मेजर ध्यानचंद नगर और शताब्दीनगर में 80 हेक्टेयर जमीन में 1343 प्लॉट निकाले थे। इनके लिए नवंबर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई थी। ईडब्ल्यूएस के 78 प्लॉट के सापेक्ष 1537 आवेदन हुए।
भामाशाह पार्क में पंडाल लगाकर मेडा की ओर से योजनावार ड्रा कराया गया। इसमें एक बॉक्स में आवेदक के नाम और दूसरे में प्लॉट की पर्चियां डाली गईं। भीड़ में से ही लोगों को बुलाकर पर्चियां निकलवाई गईं। मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई और आवेदकों के नाम मेडा की वेबसाइट एमडीए मेरठ पर जारी करने के साथ ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे। ड्रा की प्रक्रिया का संचालन प्रभारी अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज ने किया। उन्होंने सफल आवेदकों को चॉकलेट देकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर थमन पाल सिंह, हरि सिंह, जयभगवान, राजीव कुमार आदि स्टाफ ने व्यवस्था संभाली। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि अब बुधवार को एलआईजी के प्लॉट के लिए भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में ही ड्रा होगा। इसके लिए सुबह दस बजे से प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। व्यवस्था बनाने के लिए अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *