आरोपी सीआईएसफ के जवान पर महिला थाना में एफआईआर, पहली पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में काट चुका है जेल भी
मेरठ। पत्नी से मारपीट करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने सीआईएसएफ के जवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता सोनी पुत्री भोपाल कुन्हाडी कोटा राजस्थान हाल निवासी ग्राम सैदीपुर मवाना ने बताया कि दिसंबर 2017 को उसकी शादी सीआईएसएफ के जवान अमित पुत्र रमेश चंद निवासी तखावली बहसूमा से हुई है। दोनों की यह दूसरी शादी है। शादी में अच्छा खासा दान दहेज दिया गया था। उसके बाद भी ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान करते थे। पीड़िता ने बताया कि अमित की पहली पत्नी ने भी दहेज उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी। उसमें अमित व उसके परिजन जेल गए थे। उसी तर्ज पर अमित व उसके परिजन दहेज के लिए उत्पीड़न करते थे। अमित भी बुरी तरह से मारपीट करता था। इसकी शिकायत सीआईएसएफ के अफसरों से भी की थी, लेकिन अमित का रवैया नहीं बदला। 6 फरवरी को अमित ने उसको मारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गयी। उसके बाद सीआईएसएफ के डीजी से मिली। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़िता की तहरीर पर महिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली दरबार से निकलते ही हमला
सोतीगंज नहीं अब लोहिया नगर चोरी की गाड़ियों का कमेला
सदर में हथियार ताने में महिला को चांटे मारे