लीव इन में रहती थी युवती, युवक के परिजनों ने ही डाला था शादी के लिए दवाब
शादी में 25 लाख का खर्चा और 10 लाख नकद लेने के बाद भी करते थे मारपीट
मेरठ। दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट करने की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के पति व सास-ससुर तथा ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता स्वाति सिंह पुत्री इंद्रपाल निवासी ग्रेटर गंगा, गंगनगर ने पुलिस को बताया कि वह अमन अहलूवालिया के साथ लिव इन में रहती थी। अमन के परिजनों के कहने पर उसने 17 अक्तूबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से अमन से शादी कर ली। करीब 25 लाख की शादी के बाद भी अमन व उसके परिवार वाले सास, ससुर, ननद व नंदोई खुश नहीं थे। पीड़िता का आरोप है कि दहेज के लिए उसको परेशान किया जाने लगा। ससुराल वाले दस लाख की मांग कर रहे थे। उसने पति से कहा कि उसके पिता पर जितना पैसा था सब शादी में खर्च हो चुका है और नहीं दे सकते, लेकिन ससुराल वाले बाज नहीं आए। आए दिन मारपीट किया करते थे।
पति ने शराब पीकर मारपीट शुरू कर दी
पीड़िता ने बताया कि 27 नवंबर 2022 उसके पिता ने पति अमन को अपने घर बुलाया और उसके हाथ में दस लाख रुपए रखते हुए कहा कि अब मारपीट मत करना। कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन बाद में फिर से पति ने शराब पीकर मारपीट शुरू कर दी। उसकी सेलरी भी छीन लेता था। कुछ समय बाद ससुर ने मेरठ का मकान बेचकर गुरुग्राम में मकान खरीद लिया। उस मकान का सारा फर्नीचर पीड़िता ने डलवाया। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने उसको अलग रहने को कहा। वह अमन के साथ किराए के मकान में रहने लगी। बाहर घुमने जाने की बात कहकर एक दिन अमन गायब हो गया। जब वह उसको पूछने ससुराल पहुंची तो उससे वहां अभद्रता की गयी। उससे कहा कि कोर्ट में तलाक का मुकदमा डाल दिया है। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है।