द ग्रोइंग की पानी बचाओ रैली

द ग्रोइंग की पानी बचाओ रैली
Share

द ग्रोइंग की पानी बचाओ रैली, सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा मेरठ नगर निगम द्वारा स्वच्छता, जल संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ यूनिवर्सिटी रोड पर एलआईसी कार्यालय से मदन मोहन मालवीय विद्या मंदिर तक मानव श्रृंखला बनाई गई व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि व अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगरआयुक्त  बृजपाल सिंह व इंद्र विजय, पशु चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह, अदिति चन्द्रा मौजूद रहे। सांसद   ने कहा स्वच्छता को लेकर मेरठ में अभूतपूर्व बदलाव आया है। अपर नगर आयुक्त  ने कहा कि मेरठ नगर निगम मेरठ की जनता के साथ मिलकर मेरठ को स्वच्छता में देश के अग्रणी शहरों में शामिल करने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए अधिकारी सुबह ही सड़कों पर निकल जाते हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं। ग्रोइंग पीपल अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता, जल संरक्षण एवं एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए “इंडियन स्वच्छता लीग” के नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न शहरों की टीमें भाग ले रही हैं। मेरठ की टीम का नाम “मार्वलस मेरठ” है। जिसमें सभी मेरठवासियों को जुड़ना है और अपने शहर को जिताने का प्रयास करना है। मानव श्रृंखला में में कनोहर लाल कन्या इंटर कॉलेज साकेत, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र साकेत, स्वामी इंटर कॉलेज जेल चुंगी तथा मदन मोहन मालवीय विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल रहे। आज के कार्यक्रम में हर्ष गोयल, सी पी अग्रवाल ( प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ) प्रवीण कुमार (सूचना प्रभारी आईटीआई), प्राची सिंह (प्रधानाचार्य कनोहर लाल) भावना शर्मा (प्रधानाचार्य स्वामी इंटर कॉलेज),समिष्ठा भाटी ( प्रधानाचार्य मदन मोहन मालवीय) सभासद संजय सैनी, सुमित बंसल, विष्णु अवतार रूहेला, वरिंदर कौर, अर्चना शर्मा, पुनीत मिगलानी, महेश चौहान, नरेंद्र शर्मा तथा मोहित कपूर आदि नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *