आंख फोड़ दी और चाकुओं से गोदने के बाद गोली मार दी बीआई कंडेक्टर कॉपर वायर के इमरान की निर्मम हत्या, परिवार में कोहराम, गुशमुदगी दर्ज करने के बजाए तहकीकात व तलाश के लौट आने का इंतजार करती रही पुलिस
मेरठ/ कारोबारी को अगवा कर उनको बुरी तरह पीटा गया। फिर उनकी आंख फोड़ दी और चाकुओं से गोदने के बाद गोली मार दी गयी। हत्यारों ने कारोबारी इमरान की तड़पा-तड़पा कर जान ली। चार दिन पहले घर से निकले कारोबारी की गुमशुदगी की खबर परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी दी थी, लेकिन पुलिस वाले उनके खुद ही लौटने का इंतजार करते रहे। उनकी तलाश की कोई मशक्कत पुलिस ने नहीं की।

कारोबारी इरफान अली (50) का शव भूड़बराल महरौली मार्ग स्थित रजवाड़े में मिला। उद्यमी के पेट मे गोली लगी थी, आंखें फूटी हुई थीं, सिर में चोट के निशान मिले हैं। बताया गया कि चेहरे पर बुरी तरह से वार किये गए थे। उद्यमी के शरीर पर चाकू के कई घाव भी थे। शव बरामद होने की जानकारी मिलने पर परिजन और भूड़बराल के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भूड़बराल निवासी इरफान अली की शताब्दीनगर इंडस्ट्रियल एरिया में बीआई कंडेक्टर कॉपर वायर बनाने की फैक्टरी है। गुरुवार रात इरफान घर से एक्टिवा स्कूटी से परतापुर तिराहे तक जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर बेटे आमिर ने फोन किया लेकिन फोन स्विच आॅफ आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने इरफान अली की तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद नही मिलने पर परिजन परतापुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर उद्यमी को बरामद करने की मांग की। शुक्रवार को उद्यमी की स्कूटी दिल्ली रोड स्थित सीएनजी पंप के पास खड़ी मिली। सोमवार सुबह राहगीर ने पुलिस को भूड़बराल रजबहे में शव पड़ा होने की सूचना दी। शव की शिनाख्त इरफान के रूप में की गयी। मौके पर पहुंची पुलिस में इरफान अली के शव को रजबहे से निकला। उद्यमी के पेट में गोली लगी थी चाकू के निशान थे, आंखें फूटी हुई थीं। बेरहमी से पिटाई करने के बाद उधमी की हत्या की गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने परिजनों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
17 लाख तो नहीं हत्या का कारण
परिजनों के अनुसार उद्यमी इरफान अली के कई लोगों पर लाखों रुपए बकाया थे। बताया गया कि जावेद पुत्र शकील निवासी भूड़बराल खराद का काम करता है। जावेद ठेके पर इरफान अली की फैक्टरी के समान को ठीक करने का काम करता था। जावेद पर भी इरफान अली के करीब 17 लाख बकाया बताए जाते है। फोन पर आखिरी कॉल भी जावेद की ही है। बताया गया कि जावेद ने ही गुरुवार को फोन कर इरफान को परतापुर तरह पर मिलने के लिए बुलाया था। उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इरफान की बेरहमी तरीके से हत्या कर दी। जावेद पुलिस की हिरासत में है। परिजनों ने बताया कि इरफान अली के और भी कई लोगों पर लाखों रुपए बकाया हैं।
हमलावरों से ये रिश्ता क्या कहलाता है
भरे बाजार में महिला के सीने पर हाथ मारा
तो क्या बगैर फायर एनओसी हुआ था नक्शा पास