दा लिटिल ऐपेक्स के बच्चों का पिकनिक, मेरठ ही नहीं दिल्ली एनसीआर में किड्स के लिए सबसे ज्यादा शानदार व अभिभावकों का भरोसा जितने वाले दा लिटिल ऐपेक्स बेगमबाग मेरठ ने आज शुक्रवार को पिकनिक का तोहफा दिया तो तमाम बच्चे झूम उठे। उन्होंने पिकनिक का जमकर आनंद लिया। यह पिकनिक किड्स जेनिया नोएडा में आयोजित किया गया था। इसमें बच्चों ने अपनी टीचरों के साथ जमकर आनंद लिया। बच्चों का अपनी फैमली की तरह ध्यान व केयर करने वाली टीचरों ने भी इन मासूमों को खूब मनोरंजन कराया। इससे बच्चे जमकर झूमे। प्रिसिपल संगीता नोटानी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए यह बहुत जरूरी है। इस आयोजन को सफल बनाने में रश्मि, रिचा, शालू, पारूल, तनु, मानसी, नैन्सी, आयूषी, विधि, इलमा, राशि, सांची आदि का भी सहयोग रहा।