मंदिर के महंत ने स्टाफ कोबांटे कंबल,
गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत मटरुमल शर्मा ने शुक्रवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में कार्यरत स्टाफ को कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर स्टाफ के लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक उठे। शुक्रवार को सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम, बिल्सी के महंत मटरूमल शर्मा गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी पहुंचे। मटरूमल शर्मा ने सोसायटी के सभी गार्ड्स, सफाई कर्मी, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, माली सहित पूरे स्टाफ को कम्बल वितिरत किये। मटरूमल शर्मा पिछले 40 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इस वर्ष भी वह सरकारी अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, वृद्धाश्रमों, गंगा किनारे बने आश्रमों में व सड़क किनारे रहने वाले बेघरों को अभी तक 18 हजार से ज्यादा कम्बलों का वितरण कर चुके हैं। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष गरीब कन्याओं का विवाह भी मटरूमल शर्मा करवाते रहते हैं। वह प्रत्येक मंगलवार भगवान का दरबार बदायूँ जिले की तहसील बिल्सी में, व महीने के पहले शनिवार को हापुड़ में, तथा महीने के आखिरी शनिवार को चंदौसी में लगाते हैं। इस अवसर पर आरके गर्ग, राजीव शर्मा, अश्विनी , गौरव बंसल व गिरीश गर्ग आदि मौजूद रहे।