बदमाश पीटते रहे-पुलिस देखती रही, मेरठ/ शास्त्रीनगर के बेहद भीड़ वाले पीवीएस इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पीएसी के ठेकेदार की जमकर पिटाई की। जहां यह घटना हुई वहीं पर समीप ही पुलिस वाले मौजूद थे, लेकिन आरोप है कि पुलिस वालों ने पीएसी के ठेकेदार को बदमाशों से बचाने का प्रयास तक नहीं किया और केवल तमाश भर देखते रहे। इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही। वाक्या नौचंदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात का है। मिली जानकारी के अनुसार गौरव सोम निवासी गांव कालंदी छठी वाहिनी पीएसी में ठेकेदार है। शुक्रवार की रात को गौरव सोम छठी वाहिनी पीएसी से वापस घर लौट रहे थे। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर पीवीएस माल के सामने अचानक विपरीत दिशा से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गौरव और दोनों युवकों के बीच नोंकझोक शुरू हो गई। आरोप है कि युवकों ने गौरव सोम पर हमला कर दिया। मारपीट होते देख आसपास मौजूद लोग उस तरफ दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। लेकिन भागते वक्त उनकी मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि जहां पर यह घटना हुई वहीं पास में कुछ पुलिस वाले भी मौजूद थे। ये किस थाने के थे यह स्पष्ट नहीं, लेकिन गौरव को बचाने का उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर नौचंदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गौरव सोम को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया। गौरव के चेहरे पर काफी चोट आई है। पुलिस बाइक के नंबर से हमलावरों की तलाश कर रही है।