हम- सब भारत वासी एक ही बाप-दादा की औलादें है। इस अवसर पर महानगर उपप्रमुख बोस सिद्धार्थ, व्यापार प्रकोष्ठ महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष नोशाद डान, महानगर सचिव वसीम, अजमल, वसीम मंसूरी, इकरामुद्दीन, एम आर इरफान, सिराजुद्दीन, शकील, मौ इसुब, जाहिद आदि शामिल रहे।
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में शोकिन गार्डन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव गुट प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का हाल देखकर लगता है कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने इन क्षेत्रों का विकास ना करके विनाश ही किया है, इसलिए इन क्षेत्रों के निवासियों को चाहिए कि वे मजहब और धर्म के नाम पर जनप्रतिनिधि चुनना बंद करें, और केवल सेवा -सुरक्षा और विकास करने वाले संगठन शिवसेना से अपना नाता जोड़ें, हिन्दू – मुस्लिम में भाई बंधुत्व का भाव पैदा होने से ही राष्ट्र मजबूत होगा क्योंकि हम- सब भारत वासी एक ही बाप-दादा की औलादें है। इस अवसर पर महानगर उपप्रमुख बोस सिद्धार्थ, व्यापार प्रकोष्ठ महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष नोशाद डान, महानगर सचिव वसीम, अजमल, वसीम मंसूरी, इकरामुद्दीन, एम आर इरफान, सिराजुद्दीन, शकील, मौ इसुब, जाहिद आदि शामिल रहे।
BJP युवा मोर्चा की रैली में ट्रैफिक रूल तार तार
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा