बेहद नाजुक है सप्लाई एमडी साहब कुछ कीजिए, महानगर में अघोषित बिजली संकट को लेकर व्यापारी नेता शुक्रवार को पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन और चीफ धीरज सिन्हो से मिले। उन्होंने दो टूक कहा कि बिजली सप्लाई की स्थिति बेहद नाजुक है, इसलिए इसको सुधारिये। अन्यथा हालात बेकाबू हो जाएंगे। पब्लिक सड़कों पर उतरने को तैयार है। एक बार यदि पब्लिक सड़कों पर उतरी तो मुश्किल होगा। शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली के गहराते संकट को लेकर एमडी हाइडल ईशा दुहान से मिला और बिजली कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली के पुराने तारों को लेकर चर्चा की अध्यक्ष अजय गुप्ता ने लो एवं हाई वोल्टेज के विषय को उठाया महामंत्री सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि पूरा दिन बिजली कटौती होने के बाद शाम 5:00 बजे इनवर्टर खाली हो जाते हैं जिससे गर्मी में शाम को निकालने वाले ग्राहकों के बाजार में आने से पहले ही व्यापारी को अपनी दुकान बंद कर घर जाना पड़ता है जो एक गंभीर विषय है वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाया जाए जिससे गर्मी में होने वाले कट से राहत मिल सके अन्य पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से कहा की बिजली विभाग पर तैनात कर्मचारियों का व्यवहार उचित नहीं है रजनीश कौशल ने खैरनगर दवा मार्केट में लो वोल्टेज की वजह से खराब हो रही वैक्सीन व घंटाघर के के एसडीओ व जे ई का फोन ना उठने के बारे में कहा जिस पर एमडी हाइडल ने उपरोक्त सभी विषयों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अजय गुप्ता के अलावा अंकुर गोयल खंदक, राजीव, प्रदीप शर्मा, अनुज वशिष्ठ, राजीव गोयल, अशोक रस्तोगी, संदीप रेवड़ी, अंकित गुप्ता मनु सदर सहित काफी पदाधिकारी मौजूद रहे थे। यह जानकारी डिस्ट्रीक कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने दी।