जारी है छात्रों के जान देने का सिलसिला

जारी है छात्रों के जान देने का सिलसिला
Share

जारी है छात्रों के जान देने का सिलसिला,

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर झूला पॉलिटेक्नि का छात्र
बिहार के गया निवासी था मोत को गले लगाने वाला19 साल का प्रिंस, पिता कर रहे थे सुबह से कॉल
कॉल रिसीव न होने पर वार्डन को दी सूचना, रूम खुलवा कर देखा पंखे से झूल रहा था शव
MEERUT/जानी थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी में छात्रों के जान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सुभारती के एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिय। मृतक बिहार के गया निवासी प्रिंस है जो सुभारती यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक का फर्स्ट ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच कुछ नाराजगी चल रही थी। शुक्रवार को यह नाराजगी उनके बीच झगड़े में बदल गयी। प्रेमिका से हुए झगडेÞ के बाद वह बहुत परेशान नजर आ रहा था। किसी से कुछ बातचीत भी नही कर रहा था। उसने खुद के रूम में कैद कर लिया। पता चला है कि शुक्रवार देर रात भी प्रिंस व उसकी प्रेमिका के बीच मोबाइल पर झगड़ा हुआ।
पिता को हुआ शक
बिहार के गया से पिता सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार की सुबह अपने बेटे से बात करने के लिए उसे कॉल किया। लेकिन जब कई बार कॉल किए जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने सोच कि शायद हॉस्टल के रूम में प्रिंस सो रहा होगा। उन्होंने दोपहर को कॉल किया, लेकिन दोपहर में भी कॉल रिसीव नहीं हुआ तो अनिष्ट की आशंका से डरे सुरेन्द्र सिंह ने अपने बेटे की खैरियत जानने के लिए वार्डन को कॉल किया। पिता ने जो कुछ बताया उसके बाद वार्डन व अन्य स्टॉफ तेजी से हॉस्टल में जहां प्रिंस रहता था, वहां दौडेÞ, दरवाजा खुलवाय गया, लेकिन दरवाजा खुलते ही सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गयी। हॉस्टल के रूम में लगे पंखे से प्रिंस का शव झूल रहा था। वह खत्म हो चुका था। वार्डन से सबसे पहले जानी पुलिस के छात्र के सोसाइट की खबर दी और फिर उसके पिता को बेटे की मौत की बुरी खबर दी।
परिवार में मचा कोहराम
बेटे की मौत की खबर से गया में परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। बकौल जानी पुलिस गया से परिवार के सदस्य मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं पुलिस ने प्रिंस का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मोबाइल में छिपा है मौत का राज
प्रिंस की मौत का राज उसके मोबाइल में छिपा है। मोबाइल से ही यह पता चलेगा कि उसका किस लड़की से अफेयर था। इतना जरूर पता चला है कि जिस युवती से अफेयर की बात सामने आयी है, वह भी बिहपार की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस ने प्रिंस का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *