फीता काटकर कार्य शुरु किया गया,
मेरठ के सबसे व्यस्त चौराहा शाहघासा बाजार खंदक मोड पर तिरंगा चौक के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण व रैप का निर्माण आज सुबह फीता काटकर निर्माण कार्य शुरु किया गया आज तिरंगा चौक खंदक बाजार शाहघासा बाजार में निर्माण का फीता काटकर कर शुभारंभ करते हुए फत्तेह चद अत्तार के सुपुत्र हकीम अरविंद रस्तोगी पूर्व पार्षद अफजाल सैफी पार्षद इकराम चौधरी द्वारा फीता काटकर कार्य का शुभारंभ कराया गया तथा इस अवसर पर दोनों पार्षद इकराम चौधरी एवं पूर्व पार्षद श्री अफजाल सैफी वह क्षेत्रीय व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता परवेज खान ने कहा कि इस चौराहे को हम गोद लेते हैं ने कहा के जो भी कार्य होगा हम तीनों मिलकर करेंगे इस मौके पर वार्ड नंबर 70 के पार्षद इकराम चौधरी पूर्व पार्षद अफजाल सैफी पूर्व पार्षद मोबीन खान व्यापारी नेता एवं तिरंगा चौक समिति के संयोजक परवेज खान सामाजिक नेता मकसूद अली सामाजिक नेता अकबर खान अब्दुल्ला सैफी व्यापारी नेता आमिर कुरेशी फल व्यापारी नेता तनवीर मलिक व्यापारी नेता कपिल सुपरवाइजर निर्माण नगर निगम आदि उपस्थित रहे और क्षेत्रीय व्यापारी और नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई/