बोम्बे बाजार में दो दुकानों में चोरी
कैश नहीं मिला तो भर पेट खाया केक, छत के रास्ते से घुसे भीतर
मेरठ। थाना सदर बाजार के बोम्बे बाजार में बीती रात दो दुकानों दो केक फैक्ट्री और ब्यूटी शॉप में चोरी हो गई। हालांकि चोरी के इदारे से भीतर घुसे बदमाशों को ज्यादा कुछ मिला नहीं। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली गरिमा मित्तल दा केक फैक्ट्री के नाम से बोम्बे बाजार में शॉप चलाती हैं। इनके यहां महंगे केक मिलते हैं। केक के तमाम वैरायटी इनके यहां हैं। दिन भर ग्राहकों का खासतौर से बड़े परिवार के ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। इनसे दो दुकान छोड़कर दॉ ब्यूटी शॉप के नाम से सनी अग्रवाल निवासी सुरभारती ब्यूटी पार्लर चलाते हैं। बताया जाता है कि यहां काम करना भी काफी महंगा है। बीती रात इन दोनों प्रतिष्ठानों में छत के रास्ते से बदमाश घुसे। बदमाशों ने पहले छत में कूंबल किया। वहां से नीचे घुसे। दरअसल इन दुकानों की छत आपस में मिली हुई है। एक जगह से दूसरी छत पर जाने के लिए कोई दीवार नहीं फांसनी पड़ती। बदमाशों ने घुसने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के तार जो छत पर फैले थे उन्हें काट दिया। उसके बाद आराम से भीतर दाखिल हो गए। गरीमा मित्तल ने बताया कि गुरूवार को उन्होंने माल का आर्डर दिया था, जिसकी वजह से दुकान में कोई खास कैश नहीं था जो था वो बदमाशों ने उठा लिया। बदमाशों को जब यहां कैश नहीं मिला तो उन्होंने महंगे केकों पर हाथ साफ किया। आराम से पेट पूजा की और जब खा नहीं सके तो बांध कर ले गए। दा ब्यूटी शॉप के सनी अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में करीब सात हजार कैश रख छोड़ा था वह बदमाश ले उड़े। चोरी की वारदात की थाना सदर बाजार पर तहरीर दी गयी है। जानकारी मिली है कि बेगमपुल नाला पटरी व शहीद योगेन्द्र हाट में रहने वाले कुछ खानाबदोशों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।
कुछ समय पहले प्रकाश लाइट में चोरी
बोम्बे बाजार स्थित प्रकाश लाइट इलेक्ट्राेनिक्स की शॉप में कुछ समय पहले चोरी हुई थी। चोरी की वो वारदात दुकान में बैक साइड से कूमल कर अंजाम दी गयी थी। अब इन दो दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि बोम्बे बाजार में यदि चोरी हो सकती है तो फिर सदर क्षेत्र की कोई दुकान सुरक्षित नहीं है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। हालांकि दो को पूछताछ के लिए उठाए जाने की बात कह रही है।