याकूब की मीट फैक्ट्री में चोरी.
मेरठ/बसपा नेता व पूर्व मंत्री हाजी याकूब की फैक्ट्री में चोरी की वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोहिया नगर पुलिस चोरी की वारदातों को रोकने में हांफती नजर आ रही है। मंगलवार की देर रात भी बदमाशों ने लोहिया नगर के हापुड़ रोड स्थित अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड पर धावा बोला। दरअसल हुआ यह है कि इस बार चोरी की वारदात कराने में उनका हाथ था जिनको सिक्योरिटी का जिम्मा सौंपा गया है। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड आकाश रफाकत ने बदमाशों के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी की वारदात अंजाम दी। इन्होंने महंगी मशीनों के पार्टस चोरी कर लिए। सारा सामान एक छोटे हाथी में भर लिया गया। जिस वक्त फैक्ट्री में चोरी की वारदात अंजाम दी जा रही थी, उसी वक्त वहां अचानक फैक्ट्री मालिक याकूब कुरैशी पुत्र इमरान व उनके साथी मुमताज व शाहनवाज वहां पहुंच गए। इमरान को देखकर सिक्योरिटी गार्ड सकपा गए।
चोरी से पहले शराब पार्टी
मौके पर पहुंचे इमरान ने सूचना दी तो लोहिया नगर पुलिस मीट फैक्ट्री पर पहुंच गई। पुलिस ने आकाश, रफाकत व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस के आने से पहले चोरी की वारदात में शामिल गलफराज, ताज, मुश्ताक व जुबेर आदि फरार हो गए। बताया जाता है कि फैक्ट्री में चोरी से पहले आरोपियों ने जमकर शराब की दावत की। घटना को लेकर तहरीर दी गयी है। मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।
@Back Home