बच्चों के भविष्य का सवाल है-सड़कों पर भी उतरेंगे

बच्चों के भविष्य का सवाल है-सड़कों पर भी उतरेंगे
Share

बच्चों के भविष्य का सवाल है-सड़कों पर भी उतरेंगे, गाजियाबाद पेरेंट एसोसिएशन ने दो टूक कह दिया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर चुप बैठने का सवाल नहीं, सवाल बच्चों के भविष्य का है इसलिए जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत दुर्बल वर्ग एवम अलभित समूह के अंतर्गत चयनित बच्चो के दाखिलों के लिए उनके अभिभावकों के साथ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल एवम जिलाधिकारी के पास पहुंचकर तत्काल प्रभाव से सभी बच्चो के दाखिले कराने की अपील की गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया की आरटीई के दाखिलों की प्रक्रिया फरवरी माह के अंत से प्रारंभ हुई थी जिसके अंतर्गत मई माह तक तीन चरणों की लाटरी में लगभग 5900 बच्चो का चयन हुआ है लेकिन अभी तक जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 50 %बच्चो के भी दाखिले आवंटित स्कूलों में सुनिश्चित नहीं कराए जा सके है जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी दाखिले नहीं लेने वाले स्कूलों पर सख्ती के नाम पर केवल नोटिस और चेतावनी तक ही सीमित है जिसके कारण आवंटित स्कूलों के हौसले बुलंद है स्कूल प्रबंधन नियम के विरुद्ध पैरेंट के घर जाकर वेरिफिकेशन कर रहे हे , वार्ड का बहाना बना रहे हे , शपथ पत्र के साथ बैंक स्टेटमेंट मांग रहे है बच्चो की आयु में कमी बता रहे है साथ ही अपनी फर्जी जांच जिसका अधिकार उनके पास नही है उसके पत्र बीएसए कार्यालय जमा करा रहे है और ये तब हो रहा है जब अभिभावकों के पास चयन प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षा विभाग का बच्चो का चयन पत्र है स्कूल खुलकर आरटीई के बच्चो की निजीता एवम आरटीई अधिनियम 2009 का उलंघन कर रहे है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी हिम्मत नही दिखा पा रहे है की ऐसे स्कूलों पर कार्यवाई कर सके जीपीए दो बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर बच्चो का दाखिला सुनिश्चित कराने का निवेदन कर चुकी है उसके बाद भी अभिभावक अपने बच्चों के दाखिलों के लिए स्कूल एवम अधिकारियो के चक्कर काटने को मजबूर है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक सत्यपाल चौधरी और सचिव अनिल सिंह ने कहा की हम जिला प्रशासन के हर अधिकारी से आरटीई के गरीब बच्चो के दाखिले की गुहार लगा रहे है इसी कड़ी में आज हमने जिले के मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से भी निवेदन किया है की आरटीई के अंतर्गत चयनित सभी बच्चो के दाखिले तत्काल स्कूलों में सुनिश्चित कराए जाए साथ ही आरटीई अधिनियम 2009 जिला प्रशासन एवम शिक्षा विभाग के आदेशों का उलंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाए अगर अब भी जिला प्रशासन इन बच्चो के दाखिले नही कराता है तो हम अभिभावकों के साथ रणनीति बनाकर आंदोलन के माध्यम से सरकार का दरवाजा खटखटाएंगे इस मौके पर सत्यपाल चौधरी,अनिल सिंह , राहुल कुमार , धर्मेंद यादव , कौशल ठाकुर , नीलम , कमल कुमार ,प्रदीप , विवेक त्यागी , अनिल कुमार , आलोक शर्मा , अंजू, राहुल शर्मा , आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *