इंतजार खत्म होने की जागी है उम्मीद

इंतजार खत्म होने की जागी है उम्मीद
Share

इंतजार खत्म होने की जागी है उम्मीद,

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उन युवाओं की उम्मीद को पंख लगाने के आसार  नजर आने लगे है जिन्हें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का इंतजार है। प्रयागराज से इसको लकर अच्छी खबर है जिसमें कहा जा रहा है कि प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इन विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7258 पदों पर साढ़े छह साल बाद और प्रवक्ता के 1647 पदों पर चार साल बाद भर्ती शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियमावली पर जो आपत्तियां लगाई थीं उसे दूर कर लिया गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसबीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सात नवंबर को 8905 रिक्त पदों का ब्योरा आयोग को भेज दिया है। नियमावली का कैबिनेट नोट तैयार हो रहा है। मंजूरी मिलने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा। आयोग ने आठ अगस्त को नियमावली पर आपत्ति जताते हुए वापस भेज दिया था। मुख्य रूप से विभिन्न डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया था। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार भर्ती के लिए नियमावली की कमियां दूर कर ली गई हैं।  हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि तमाम खामियां और बाधाएं पूरी करने के बाद भी यदि सभी अफसर पूरी क्षमता से काम करें तो भी इस काम में कम से कम यूपी विधानसभा के चुनाव संपन्न होने का वक्त लग सकता है। इसके पीछे वजह चुनाव बतायी जा रही है। ऐसा मानने वालों का दाबा है कि प्रयास किया जाएगा कि इस भर्ती का लगे हाथों चुनावी लाभ भी ले लिया जाए, जिसके चलते काम को लंबा खींचा जा सकता है, लेकिन जिन्हें इस भर्ती का इंतजार है उनका प्रयास है कि घड़ी की चौथाई में यह काम करा दिया जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *