साउथ स्टेशन पर बवाल-जमकर चली लाठियां,
मेरठ/ परतापुर के मेरठ साउथ स्टेशन के पास रेहडी लगाने को लेकर रविवार शाम सांप्रदायिक विवाद हो गया। समुदाय विशेष के पांच युवकों ने हिन्दू पक्ष के युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान फोन से वीडियों बना रहे एक युवक पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पीडित ने थाने पहुुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार भूडभराल निवासी सोनू पुत्र भोपाल मेरठ साउथ स्टेशन पर वेज बिरयानी का ठेला लगाता है। उसके बराबर में मोहसीन पुत्र जावेद का फलों की रेहडी है। रविवार शाम सोनू के ठैले पर कुछ युवक बिरयानी खा रहे थे। इस दौरान मोहसीन ने अभद्र कमेंट करने शुरू कर जिसका सोनू ने विरोध किया तो मोहसीन व उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद मोहसीन अपने तीन दोस्तों आसिफ,साहवेज,जावेद व एक अन्य युवक के साथ सोनू के ठैले पर पहुंचा और लाठी डंडो से उसपर हमला कर दिया। वही कुछ राहगीरो ने मारपीट की वीडियों बनाने लगे तो आरोपी युवको ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सोनू पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। राहगीरो की सूचना पर पुलिस को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए सीएचसी भूडबराल में भर्ती कराया। सोनू ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक पिछले कई दिनों से उसके द्धारा लगाए जा रहे ठैला का विरोध कर रहे थे। सोनू के परिजनो ने थाने पहुॅच कर सभी आरोपियो के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। परतापुर इंस्पेक्टर सुभाष गौतम का कहना है की आरोपी युवको के घर दबिश दी गई लेकिन सभी आरोपी अपने घर से फरार है। जल्द ही आरोपियो को गिरफतार कर लिया जाएगा।