भीड़ में नहीं था एक भी मर्द

भीड़ में नहीं था एक भी मर्द
Share

भीड़ में नहीं था एक भी मर्द,

मेरठ/ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बेहद शर्मसार करने का वीडियो सामने आया है। यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक शख्स अधेड बुर्खानशी को सड़क पर धक्का देकर गिराकर उसको तालिबानी अंदाज में बुरी तरह पीट रहा है। महिला आसपास जमा भीड़ से मदद की गुहार लग रही है। वह पिटने वाले से भी रहम की भीख मांग रही है, लेकिन वह रूकता नहीं है। लगतार पीटता रहा है। भीड़ में वीडियो बनाने वाले तो बहुत नजर आ लेकिन इस भीड़ में एक भी मर्द नजर नहीं आया जो आगे बढ़कर रहम की भीख मांग रही महिला को बचाता।
इस पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के साथ बदसलूकी कर रहा है, उसके बाल पकड़कर घसीटता है और सड़क पर गिरा देता है।
महिला बार-बार अपनी जान की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी उस पर लगातार हमला करता रहा। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हालांकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने पर कहा कि थाना ब्रह्मपुरी पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *