
Cannes Films Fest./नई दिल्ली। जितनी उम्मीद की जा रही थी उससे भी कहीं ज्यादा भव्य और आलिशान Cannes Films Fest आयोजन किया गया। लेकिन इंडिया की धाक जमाने वाली का नाम है सुपर स्टार आलिया भट्ट। उनके फेशन सेंस व लुक की जबरदस्त चर्चा रही। दुनिया भर के नामी फिल्मी हस्तियां इसमें शिरकत को पहुंची, लेकिन कान्स के सबसे बड़े अवार्ड का ताज सजा जाफर के सिर पर। प्रसिद्ध ईरानी निर्देशक जाफर पनाही ने फिल्म ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट के लिए यह अवार्ड दिया गया। हालांकि दावेदार कई अन्य भी थे लेकिन ज्यूरी पर जाफर की फिल्म इज वाज जस्ट एन एक्सीडेंट का जादू सिर पर चढ़कर बोल रहा था सो उनको ही पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड के विनर घोषित किया गया। कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी की सदरात फ्रांसीसी एक्ट्रेस जूलियट बिनोचे ने की। पैनल में उनके साथ अमेरिकी एक्टर हैल बेरी और जेरेमी स्ट्रॉन्ग, इतालवी स्टार अल्बा रोहरवाचर, फ्रांसीसी-मोरक्कन लेखिका लीला स्लीमानी और फिल्म मेकर डियोडो हमादी, होंग सांग-सू, पायल कपाड़िया और कार्लोस रेयागदास शामिल थे। किसी भारतीय को इसमें शामिल नहीं किया गया। इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’ के लिए पाल्मे डी’ओर जीता. ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’5 आम ईरानियों की कहानी है, जो एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ लड़ते हैं, जिसके बारे में उनका मानना है कि उसने जेल में उन्हें काफी प्रताड़ित किया था। इस सब के बीच जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है वो हैं इंडियन आलिया भट्ट। उनकी चर्चा के बगैर यह सब अधूरा है।

कान्स विनर ने किस पर साधा निशाना
अवार्ड जीतने के बाद जफर ने अपने दिल की बात दुनिया के सामने रखी। उन्होंने जो कुछ कहा वो वाकई शानदार और बेहद सीरियस भी है। उस पर दुनिया के देशों को मंथन भी करना चाहिए। जाफर ने लोगों से अपने देश की आजादी के लिए एकजुट होने की अपील की है। जाफर ने कहा, ‘आइए हम सब मिलकर काम करें। हमें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, हमें क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए… हमें ये बताने की हिम्मत किसी को भी नहीं होनी चाहिए.. वाकई बेहद शानदार बोले जाफर। जाफर के अलावा नॉर्वेजियन फिल्म मेकर जोआचिम ट्रायर रनर-अप रहे। उन्हें उनके फैमिली ड्रामा ‘सेंटीमेंटल वैल्यू’ के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड दिया गया। फेस्टिवल का तीसरा सर्वोच्च सम्मान माना जाने वाला जूरी अवॉर्ड दो साहसी और महत्वाकांक्षी कृतियों को मिला। मास्चा शिलिंस्की को ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’ के लिए और ओलिवर लैक्स को भी ‘सिरत’ के लिए ज्वाइंट जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अन्य अवार्डी में जीन-पियरे डार्डेन और ल्यूक डार्डेन को ‘ज्यून्स मेरेस’ के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड दिया गया, क्लेबर मेंडोंका फिल्हो को ओ एजेंटे सेक्रेटो (द सीक्रेट एजेंट) के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, चीनी फिल्म मेकर बी गैन ने ‘कुआंग ये शी दाई’ के लिए जूरी स्पेशल अवॉर्ड जीता है, फ्रांसीस एक्ट्रेस नादिया मेलिटि को ‘ला पेटीट डर्नियेर’ के लिए बेस्ट परफॉर्मंस एक्ट्रेस का खिताब जीता, ओ एजेन्टे सेक्रेटो (द सीक्रेट एजेंट) के लिए वैगनर मौरा को बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर का अवॉर्ड मिला है, फिलिस्तीनी एक्टर तौफीक बरहोम को पाल्मे डी’ओर शार्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. यह खिताब उन्हें ‘आई एम ग्लैड यू आर डेड नाउ’ के लिए दिया गया है, बांग्लादेशी फिल्म मेकर अदनान अल राजीव को ‘अली’विशेष पहचान मिला है. ‘अली’ को शॉर्ट फिल्म्स जूरी कैटेगरी में स्पेशल मेंशन किया गया है, फिल्म मेकर अकिनोला डेविस जूनियर, माई फादर्स शैडो के लिए कैमेरा डी’ओर स्पेशल मेंशन। अवार्डियों में एक भी इंडियन नहीं है। जबकि बंगलादेश व फिलिस्तीनियों ने मजबूत मौजूदगी दर्ज करायी।
कान्स में आलिया का जलवा
शिआपरेली की डिजाइन की गई ऑफ-शोल्डर ड्रेस में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थी। इन्हें रिया कपूर ने बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था. उनके आउटफिट में ऑर्गेंजा और फ्लावर एम्ब्रॉयडरी के साथ लेस का इस्तेमाल किया गया था. इसे आइवरी मूसलीन, क्रेपलीन, ऑर्गेंजा और हेम पर ट्यूल रफल्स के लेयर के साथ पूरा किया गया था। पेस्टल न्यूड फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन में आलिया बेहद खूबसूरत लगी आलिया भट्ट ने क्लासिक मोती स्टड और करीने से बंधे बन के साथ अपने लुक कंपलीट किया। आलिया 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक मशहूर ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में शामिल हुई थी। शुक्रवार को कान फिल्म फेस्टिवल में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू के बाद, फ्रेंच रिवेरा के रेड कार्पेट के लिए आलिया भट्ट का दूसरा लुक भी काफी शानदार रहा. वह नेवी ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में गजब ढहा रही थीं। उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा और मिनिमल मेकअप लुक चुना, जिससे उनके नेचुरल फीचर्स हाइलाइट हो रहे थे। आलिया भट्ट ने स्प्रिंग समर 2025 कलेक्शन से जियोर्जियो अरमानी के ब्लू बेजवेल्ड गाउन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
दीपिका को क्यों बोली इतनी खराब बात
कान्स में क्यों इमोशन हुई होमबाउंड की टीम