MEERUT/ सांसद अरुण गोविल द्वारा बीएड सत्र 2024-26 (प्रथम वर्ष) एवं सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष) के छात्र-छात्राओं के हित में एक सराहनीय पहल करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता कर बीएड मुख्य परीक्षा फॉर्म हेतु बंद हो चुके ऑनलाइन पोर्टल को पुनः खुलवाया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में निर्धारित तिथि 15 मई 2025 को आयोजित होने वाली बीएड मुख्य परीक्षा के लिए अनेक छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म वेरिफाई नहीं हो पाए थे, तथा कुछ छात्र परीक्षा शुल्क समय पर जमा नहीं कर सके थे। विश्वविद्यालय द्वारा 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2025 को पोर्टल खोला गया था, लेकिन 16 अप्रैल की देर रात तक अनेक छात्र-छात्राएं फॉर्म भर तो पाए, परंतु पोर्टल बंद हो जाने के कारण कॉलेज लॉगिन नहीं कर सके और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अधूरी रह गई। छात्र-छात्राओं ने इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को पूर्व में पत्र लिखकर पोर्टल पुनः खोलने की मांग की थी, परंतु समाधान नहीं हो सका। आज सांसद अरुण गोविल ने छात्रों की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए स्वयं विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता की और तत्परता दिखाते हुए पोर्टल पुनः खुलवाया। इस निर्णय से हजारों छात्र-छात्राओं को राहत मिली है, जो अब 15 मई 2025 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। छात्र समुदाय एवं अभिभावकों ने इस सराहनीय कार्य हेतु सांसद अरुण गोविल का आभार व्यक्त किया।
बीएड मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पुनः खोला गया, हजारों छात्र-छात्राओं को मिली राहत
स्कूली बच्चों को छूकर गुजरी मौत
मेरठ में क्यों गायब हो रही हैं बच्चियां