शहर के चर्चित करन कौशिक हत्याकांड में वादी और पिता राकेश कौशिक को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद और दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी राकेश कौशिक के बेटे करन कौशिक की अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। करन का शव कब्रिस्तान से बरामद किया गया था। इस हत्या से शहर में बवाल होते होते बचा। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि वह जमानत पर चल रहे हैं। वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 26 सितंबर को न्यायालय में बयान दर्ज किए जाने थे। राकेश कौशिक ने बताया कि वह अपने सुरक्षाकर्मी के साथ कोर्ट पहुंचे थे। दूसरे पक्ष से आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ सोनी पुत्र सईद व सलमान लंगड़ा पुत्र नौशाद अपने करीब दर्जनभर से अधिक लोगों के साथ मौजूद थे। आरोप है कि देखते ही इन लोगों ने गाली गलौज करनी शुरु कर दी। धमकी देने पर उतर आए कि अगर दोबारा कचहरी में दिखा तो बेटे के पास पहुंचा देंगे। हंगामा हुआ तो पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जबकि उनके साथी बाइक व कार से भाग निकले। राकेश कौशिक ने पहले सिविल लाइन थाने और फिर सीओ सिविल लाइन से शिकायत की। सीओ ने मामले की जांच कराई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। एफआईआर में ताज मोहम्मद उर्फ सोनी, सलमान लंगड़ा के अलावा दर्जनभर अज्ञात लोगों का जिक्र है। सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।