क्राइम ब्रांच ने उठाए सोतीगंज के तीन कबाड़ी, एक मौके से फरार, दिल्ली से चोरी की गई फॉरच्यूनर गाड़ी बेचने जा रहे थे, बीच रास्ते से मुजफ्फरनगर, क्राइम ब्रांच दबोच ले गई,एक मौके से हो गया फरार
मेरठ/दिल्ली के एक इलाके से चोरी की गई लग्जरी गाड़ियों में चोरी की गई शुमार फारच्यूनर गाड़ी को ठिकाने लगाने जा रहे सोतीगंज के तीन कबाड़ियों को मुजफ्फरनगर क्राइमब्रॉच बीच रास्ते से उठाकर ले गयी। यह भी पता चला है कि इन कबाड़ियों का एक साथी मौके से क्राइमब्रांच के चमका देकर निकल गया। यह चारों फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी की बेचेने जा रहे थे। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर यह गाड़ी दिल्ली से उठाई थी जिसको सोतीगंज के ये चारों वाहन चोर कबाड़ी ठिकाने लगाने के लिए निकले थे ताकि ईद बढ़िया हो जाए, लेकिन इससे पहले कि फारच्यूनर की जहां डिलीवरी इन्हें देनी थी वहां पहुंचने से पहले ही इनकी सूचना मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच को मिल गई। मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले इन्हें बाईपास से उठा लिया। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका कि तीनों को कौन से थाने से बुक कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी है। जिन वाहन चोर कबाड़ियों को उठाया गया है, उनकी तलाश में आए दिन देश भर के तमाम राज्यों की पुलिस दबिश के लिए सोतीगंज पहुंचती है। सोतीगंज में पुलिस जिनकी तलाश में सबसे ज्यादा दबिशें डालती हैं उनमें सोहेल उर्फ शीला, बिलाल उर्फ बिल्ला, अज्जू उर्फ अजरुद्दीन भी शामिल हैं। हालांकि यह बात अलग है कि इनमें सबसे ज्यादा शातिर व चालक अज्जू उर्फ अजहरुद्दीन को बताया जाता है।
सोतीगंज के गाड़ी चोरों की ईद जेल में