

New Delhi. मेरठ के मोदीपुरम थाना क्षेत्र के एनएच-58 हाईवे पर सुपरटेक के सामने तीन गाड़ियों की जबरदस्त भिड़त हो गयी। मौके पर चीखों पुकार मच गयी। हादसे के बाद महिला व बच्चों की चींखें सुनकर आसपास के लोग मदद को दौडेÞ। लोगों ने गाड़ियों में फंसे घायलों को किसी प्रकार निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस भिड़त में करीब दर्जन भर घायल हो गए। घायलों में दिल्ली निवासी शख्स का भी परिवार शामिल है। हादसे में एक गाड़ी के एयरबैग खुलने से परिवार की जान बच गई।
दिल्ली के धौला कुआं निवासी प्रदीप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अर्टिगा गाड़ी में हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे थे। दोनों कारों में कुल 15 लोग सवार थे। वह अपने बेटे का मुंडन कराकर वापस आ रहे थे। सुपरटेक के सामने एक कैंटर ने अचानक ब्रेक लगाया। इसके बाद पीछे से स्विफ्ट डिजायर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। स्विफ्ट डिजायर में दिल्ली के रोहिणी निवासी प्रदीप अपने परिवार के साथ सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए। हादसे में राकेश की पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई। उनके बेटे आर्यन ने बताया कि वह पिछली सीट पर बैठे थे। टक्कर लगने से उनका चेहरा आगे की सीट से टकरा गया। सूचना मिलते ही मोदीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण शिवाय टोल से आगे तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रविवार को दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण हाईवे पर पहले से ही भीड़ थी।
अलविदा मुकुल देव चांद के उस पार