मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री चौ० राजकुमार करनावल ने किसानों को आपूर्ति की जाने वाले बिजली के शेड्यूल में परिवर्तन को अनुचित बताया है।उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति का पुराना शड्यूल लागू किया जाए। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस संबंध में यूपी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष, ऊर्जा मंत्री व सीएम को भी एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि पुरान शेड्यूल लागू किया जाए।
करनावल बोले पुरान शेड्यूल करो लागू

खेतों को उपयोग में किए जाने वाली विद्युत आपूर्ति के समय परिवर्तन व आपूर्ति के समय में कटौती को लेकर के भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री चौ० राजकुमार करनावल ने कहा कि जो आपूर्ति पहले से चलती आ रही थी वह लागू की जाए उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना वह अन्य प्रकार की खेती होती है जिसमें सिंचाई की आवश्यकता ज्यादा होती है उसमें खेतों के लिए लगातार एक समय में 10 घंटे की बिजली की आपूर्ति की जाए जो पहले से चलती आ रही थी उन्होंने कहा कि बिजली के समय में परिवर्तन करना एवं बिजली आपूर्ति में कटौती करना बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि आने वाला समय और भी गर्मी होगी उन्होंने कहा कि इस समय गन्ने की बुवाई का समय आ गया है ,पहले सुबह से लेकर शाम तक 10 घंटे किसानों को बिजली आपूर्ति होती थी लेकिन अब 7 घंटे कर दी व दो भागों में कर दी यह गलत है एक ही भाग में पूर्व की भांति बिजली 10 घंटे किसानों को बिजली आपूर्ति पहले की भांति मिले, उन्होंने कहा कि भाकियू किसानों के साथ है