अभियान को पलीता-तुडवा दिया टॉयलेट

 अभियान को पलीता-तुडवा दिया टॉयलेट
Share

अभियान को पलीता-तुडवा दिया टॉयलेट,

माता के बाग में रहने वाले लोगों के लिए सीएम से गुहार
सामुदायिक भवन के नाम पर अवैध कब्जे की सीएम से शिकायत
मेरठ/स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते हुए बजाए नया बनवाने के पुराने पब्लिक टॉयलेट को तुड़वा दिया। शहर के बीचों बीच स्थिति इस स्लम इलाके के लोग टॉयलेट के बगैर परेशान हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए मामले की शिकायत सीएम योगी से की गई है।
पुराने बागपत स्टेंड से सटे माता का बाग इलाके में एक बड़ी आबादी रहती है। यहं रहने वाले तमाम परिवार मजदूर वर्ग के हैं। उनके लिए सालों पहले प्रशासन ने सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनवा दिया था। माता का बाग के वाशिंदों के अलावा आसपास के लोग भी इसका यूज किया करते थे, लेकिन आरोप है कि इसको तुड़वा कर वहां अब सामुदायिक भवन बना दिया गया है। माता का बाग में रहने वालों का कहना है कि सामुदायिक भवन से ज्यादा उन्हें टॉयलेट की जरूरत थी, लेकिन कोई उनकी सुनवाई व मदद को तैयार नहीं है। अब इस मामले में
शारदा रोड व्यापारिक एसोसिएशन ने सूबे के सीएम योगी को भेजे शिकायती पत्र में मलीन बस्ती माता का बाग शारदा रोड वार्ड 39 में करीब चालिस साले पुराने सरकारी शौचालय को तुड़वाकर वहां सामुदायिक भवन के नाम पर करीब छह सौ वर्ग मीटर जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए सीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। पत्र में इसके लिए भाजपा पार्षद को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया है कि नगर निगम के डूडा ठेकेदार से मिलकर यह कार्य किया गया है। इस संबंध में जब पार्षद काले से संपर्क का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं दूसरी ओर सीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया है कि सामुदायिक भवन की आड़ में पूरी जगह पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। दिखावे भर के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया है, जबकि सामुदायिक भवन समाज व क्षेत्र के गरीब व अति पिछडेÞ लोगों के लिए ही आमतौर पर खोला जाता है। पत्र में शारदा रोड व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता आदि ने सीएम से मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *