
मेरठ की पारूल का दोहा डायमंड लीग के बाद टोक्यो का टिकट पक्का हो गया है, हालांकि वह तीन हजार मीटर स्टेपल चेज में 9:13.39 मिनट का समय लेकर छटे स्थान पर रहीं, लेकिन उनके फैन्स परिवार व मेरठ के लिए अच्छी बात यह रही कि इकलौता की पारूल चौधरी ने अपना टोक्यो का टिकट पक्का कर लिया है। इसके साथ ही उन्हाेंने टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। पारुल मेरठ के इकलौता गांव की रहने वाली हैं और वह एशियन गेम्स 2023 में देश के लिए स्वर्ण पदक और रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं इसके लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। राज्य सरकार की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
इससे पहले पारुल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट 2023 में स्टेपल चेज 3000 मीटर दौड़ 9:15.31 मिनट का समय लेकर पूरी की थी। अब उन्होंने इससे भी कम समय लेकर दौड़ पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता कृष्णपाल और उनके भाई राहुल ने भी उन्हें बधाई दी।
3,000 मीटर स्टीपल चेज में डायमंड लीग से पहले पारुल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
9:15.31 मिनट- वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप बुडापेस्ट, अगस्त 2023
9:24.28 मिनट- वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप बुडापेस्ट, अगस्त 2023
9:27.63 मिनट- 19वां एशियन गेम्स एचओसी स्टेडियम हांगझो, अक्टूबर 2023
9:29.51 मिनट- लास एंजिलिस ग्रांड प्रिक्स ड्रेक स्टेडियम, मई 2023
पारुल के नाम रिकार्ड की लंबी है फेरिस्त
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान 2023 एशियन गेम्स 5000 मी.
रजत पदक – दूसरा स्थान 2023 एशियन गेम्स 3000 मीटर स्टीपलचेज
स्वर्ण पदक- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 बैंकाक
कांस्य पदक- एशियन चैंपियनशिप 2018 बैंकाक
अर्जुन अवार्ड- 2023
रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड-2023
ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग
विराट! अनुष्का ही कह सकती हैं ऐसा..