लीला मंचन की तैयारी का जायजा लिया

लीला मंचन की तैयारी का जायजा लिया
Share

लीला मंचन की तैयारी का जायजा लिया, श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा आगामी 1 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले लीला मंचन की तैयारी का जायजा लिया। बुढ़ाना गेट पर स्थित जीम खाना मैदान में 1 अक्टूबर 2024 से रामलीला का मंचन होगा। लीला मंचन के हेतु इस वर्ष आधुनिक उपकरण के सहारे प्रभु श्री राम को लोगों के दिलों तक पहुंचाने का प्रयास होगा। कल दिनांक 30 सितंबर 2024 को महादेव जी की बारात शाम 4:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सराफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खतरियों का चौक , मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी। मुख्य उद्घाटन कर्ता श्री मुकेश सिंघल पूर्व अध्यक्ष भाजपा मेरठ महानगर, मुख्य पूजन कर्ता श्री नीरज मित्तल अध्यक्ष कंकर खेड़ा व्यापार संघ, तथा मुख्य तिलक कर्ता श्री आनंद प्रजापति बिल्डर रहेंगे। आज की बैठक में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल ,संयोजक अंबुज गुप्ता , राकेश गर्ग ,राकेश शर्मा ,अमित भारद्वाज , रोहताश प्रजापति , राजन सिंघल, विपुल सिंघल, अपार मेहरा रहे।  इस वर्ष लीला मंचन श्रीजी कला मंच नोएडा के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। कुल 55 कलाकार लीला मंचन करेंगे। आज लगभग 20 कलाकार मेरठ पहुंच चुके हैं और बाकी कल मेरठ पहुंचेंगे। सभी कलाकारों के रहने की व्यवस्था बुढ़ाना गेट स्थिति अपार चेंबर में की गई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *