टाउन हाल में दी गई विदाई

टाउन हाल में दी गई विदाई
Share

टाउन हाल में दी गई विदाई, नगर निगम मेरठ के सफाई कर्मचारियों के सेवा निवृत्त के अवसर पर तिलक हाल नगर निगम मेरठ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर पाल सिंह ने अध्यक्षता डा हरपाल सिंह व संचालन उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ के महामंत्री सतीश छजलाना ने किया,
नगर निगम मेरठ के सफाई कर्मचारी क्रमशः नवीन पुत्र पूरन, प्रदीप पुत्र छोटे लाल, महेश पुत्र राम प्रसाद, बुद्ध प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश, राकेश पुत्र गंगा सर न, रामू पुत्र बिशमबर, रमेश पुत्र फकीरा, पप्पू पुत्र चंदू लाल, यशपाल पुत्र चतरू, विजेन्द्र पुत्र राम चन्द्र, जगदीश पुत्र अतरु, को, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर पाल सिंह ने सभी सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारियों को छाता, प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह व पुष्प गुच्छ माला पहनाकर बधाई दी, और स्वस्थ जीवन की शुभकामना दीं।  नगर निगम मेरठ के मुख्य लिपिक ललित स्टीफन, श्री मती हेमा बाबू, राजेश बाबू,मुकुल प्रिस, प्रदीप बाबू योगदान रहा।  सफाई कर्मचारियों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मजदूर नेता तथा नगर निगम मेरठ के भाजपा पार्षद टी सी मनोठिया, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ के अध्यक्ष कमल मनोठिया, संघ के महामंत्री कैलाश चनदौला, शहर चौधरी सुन्दर लाल भुरनडा, उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ के महामंत्री सतीश छजलाना, युवा सफाई मजदूर नेता एडवोकेट पंकज चिंडालिया, आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के नेता राजू ढिगिया, वरिष्ठ नेता मोनी चिंडालिया, रंजीत सावंत, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दीपक मनोठिया, विश्व नाथ धीगरा, शिव कुमार नाज़ आदि ने सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। कमल मनोठिया ने कहा कि सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द उनके उपार्जित अवकाश, पेंशन, ग्रेच्युटी , फंड आदि का भुगतान किया जाएं, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ नगर निगम महामंत्री कैलाश चनदौला ने कहा कि नगर निगम मेरठ प्रशासन द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के वेतन में जो वृद्धि की गई है, उस वेतन तत्काल भुगतान की जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *