व्यापार संघ ने प्रकट किया अपना रोष

व्यापार संघ ने प्रकट किया अपना रोष
Share

व्यापार संघ ने प्रकट किया अपना रोष ,

MEERUT/आज हापुड़ रोड पर संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारीयो की NHAI के अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण को लेकर के जबरदस्त नोक झोंक हुई जिसमें संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता का NHAI अधिकारियों पर आरोप लगाया की वह चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं एक तरफ से सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ से 18 मीटर चौड़ी सड़क की जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है जिसको लेकर के संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारीयो ने अपना रोष प्रकट किया संयुक्त व्यापार संघ महामंत्री दलजीत सिंह का कहना है कि किसी भी सूरत में व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा या तो सड़क की चौड़ाई 17 मीटर रखी जाए या 18 मीटर रखी जाए दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई एक सामान होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो संयुक्त व्यापार संघ किसी बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा नोक झोक के दौरान मंत्री ललित गुप्ता व अंकुर गोयल ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों के साथ अगर अन्याय हुआ तो चाहे हमें धरना पर बैठना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा अशोक रस्तोगी रजनीश कौशल संदीप रेवड़ी अंकित गुप्ता मनु धनंजय कालिया सत्येंद्र अग्रवाल नीरज त्यागी सुधीर रस्तोगी गजेंद्र शर्मा राजीव गुप्ता काले राजीव गोयल मयंक जैन सुधांशु जी महाराज अनुज वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *