थुडारम’ की OTT पर जबरदस्त धूम

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली/मुंबई। थुडारम फिल्म बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने व दो सौ करोड़ की कमाई कर लेने के बाद अब OTT पर छा गई है। OTT पर इसने धूम मचा दी है। हर तरफ थुडारम के चर्चे हैं। यह पूरी तरह से छा गयी है। 30 मई को इसने OTT से मजबूत दस्तक दर्शकों तक दे दी है। इसकी सुपर हिट कमाई से फिल्म की पूरी कास्ट खुश है। और अभिनेता मोहन लाल तो इतने प्रसन्न है कि उन्होंने तो मंदिर मे सोने का त्रिशूल तक भगवान के चरणों में चढ़ा दिया। डारम का निर्देशन थारुन मूर्ति ने किया है और इसमें मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली और अर्शा चंदिनी बैजू जैसे कलाकार नजर आए हैं। इन सभी ने अपनी भूमिका से न्याय किया है। सभी की भूमिका शानदार है, लेकिन अभिनेता मोहन लाल की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम हैं। इस शानदार मूवी से उन्होंने साबित कर दिया कि उनके जैसा कोई नहीं। ,

मल्टी-लैंग्वेज में होगी स्ट्रीम

‘थुडारम’ को मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है, जिससे पूरे देश के दर्शक इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं ‘थुडारम’ ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। समीक्षों का कहना है कि यह अभी और कमाई करेगी। दो सौ करोड़ के आंकड़े का पारकर अब यह आगे जाने वाली है। यह साल 2025 में मोहनलाल की दूसरी फिल्म है, जिसने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है. इससे पहले एल2 एम्पुरान ने भी इसी साल शानदार प्रदर्शन किया था।

ट्रोल नहीं दुआ करो दीपिका के लिए

- Advertisement -

दीपिका बोली यह झूठ है..

डोमिनिक मैक्लॉघलिन अलस्टेयर नए हैरी पाॅटर

काजोल का रो-रोकर बुरा हाल

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes