ललितपुर मेडिकल में बापू व शास्त्री जी को नमन

ललितपुर मेडिकल में बापू व शास्त्री जी को नमन
Share

ललितपुर मेडिकल में बापू व शास्त्री जी को नमन,

LUCKNOW- मेडिकल कॉलेज ललितपुर के नव निर्मित चिकित्सालय भवन के प्रांगण में महात्मा गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ ने किया। सर्व प्रथम प्रधानाचार्य ने ध्वजा रोहण किया, राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा मधुरेंद्र सिंह राजपुत ने किया। धनयवाद ज्ञापन डा मिनाक्षी सिंह ने दिया। डा वी डी पाण्डेय ने गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी पर आधारित कविता पाठ किया। डॉ रवि पचौरी आचार्य कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग ने गांधी जी का जीवन परिचय विस्तार से बताया तथा उनके सिद्धांतों को पालन करने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने महात्मा गांधी जी एवम श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। प्रधानाचार्य ने महात्मा गांधी जी के दिखाये हुए सत्य अहिंसा के रास्ते पे चलने की अपील की। उनके द्वारा चलाए गए अनेक जन हित के आंदोलनों को भी बताया। भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी जनहित की योजनाएं चल रही है उनको विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ, डा मिनाक्षी सिंह तथा संकाय सदस्यों ने मेडिकल कालेज चिकित्सालय में रोगियों एवम उनके तीमारदारों को फल वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मिनाक्षी सिंह, डॉ जगदीश इटारिया, डा श्रुति सिंह, डा देश निधि सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक, सभी संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी गण, मैट्रन, आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *