शहीद राजेन्द्र सिंह को नमन

शहीद राजेन्द्र सिंह को नमन
Share

शहीद राजेन्द्र सिंह को नमन,
मेरठ। पैतृक गाँव फतेहपुर जनपद मेरठ के तत्कालीन हजरा थाना पीलीभीत इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह त्यागी वर्ष 1991 में पुलिस और आतकंवादियो के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। इंस्पेक्टर राजेन्द्र की स्मृति में पुलिस लाइन स्थित गेट का शुभारंभ बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह एवं रिटायर्ड आईजी डॉ बद्री प्रसाद ने एसपी के साथ किया। इस दौरान शहीद राजेन्द्र त्यागी के परिजनों को आईजी ने 151 वें पुरस्कार से भी नवाजा। वर्ष 1991 में तराई के पीलीभीत जैसे जिले में आतंकवाद चरम सीमा था। जिस समय वो शहीद हुए उस वक़्त पिलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में बद्री प्रसाद सिंह कार्यरत थे। एसपी अविनाश पाण्डेय ने शहीद इंस्पेक्टर की स्मृति में पुलिस लाइन के गेट का भव्य निर्माण कराया। उनकी स्मृति में गेट का नाम राजेन्द्र त्यागी द्वार रखा गया है। इस मौके पर बरेली रैंज के वर्तमान आईजी डाक्टर राकेश सिंह ने पीलीभीत पहुंचकर पुलिस लाईन के गेट का उद्घाटन किया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान में रिटायर्ड आईजी बद्री प्रसाद मौके पर मौजूद रहे। शहीद इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह त्यागीं बहुत ही निडर, साहसी, ईमानदार ओर पराक्रमी योद्धा थे। कार्यक्रम में विनय प्रधान (वरिष्ठ नेता रालोद), रालोद गाजिÞयाबाद, विकास त्यागी, गौरव त्यागी, प्रमोद त्यागी, निरंजन त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *