मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के कावड़ मार्ग स्थित डूंगर मंदिर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे सरिया से भरे कैंटर की टक्कर सामने से आ रहे खाली कैंटर से हो गई। टक्कर के बाद दोनों कैंटरों में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में चार लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के पायलट अमरदीप और ईएमटी कमलेश यादव ने घायलों को सरधना सीएचसी पहुंचाया। घायलों में उस्मान, कामिल, रागिब और फरहान शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि कैंटरों में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।