स्कूल फॉर किड्स में तुलसी दिवस,
मेरठ। भोपाल विहार स्थित आरंभ स्कूल फॉर किड्स भोपाल विहार मेरठ में तुलसी दिवस का आयोजन किया गया ।
स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शांडिल्य ने अपने विधालय में तुलसी माता का स्वागत किया एवं फूल, दीया, जल अर्पित करके पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ कराया। बच्चों को तिलक लगाया एवं तुलसी माता का महत्व बताया। इस मौके पर पूजा शांडिल्स से अभिभावकों को भी संदेश दिया कि बच्चों को बचपन से ही अपनी संस्कृति एवं अपने संस्कारों की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने भगवान के गीतों पर झूम के नृत्य किया। आधुनिक समय को देखते हुए बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कार व संस्कृति की शिक्षा देना भी अत्यंत आवश्यक है। स्कूल में इस प्रकार के आयोजन बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है। महानगर में जहां क्रिस्मस के आयोजन स्कूल कालेजों व संस्थाओं के अलावा बाजारों में भी हैं, वहीं आरंभ स्कूल फॉर किड्स ने तुलसी दिवस का आयोजन कर एक नई शुरूआत की है।