तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती

तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती
Share

तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती, इस्कॉन ( अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ) शास्त्री नगर, मेरठ द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन का विशेष कार्यक्रम राधा गोविंद हॉस्पिटल स्टेडियम, गढ़ रोड पर किया गया। शाम 5 बजे तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती के साथ, छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि  सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी , कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी व अतिथि जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा जी ने भगवान का अभिषेक किया तथा भगवान की महा आरती की। इस्कॉन गर्ल्स फोरम के बच्चों द्वारा मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई , जिसने सभी को मोहित कर दिया। भांति भांति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने रॉक बैंड के थिरकते भजनों पर खूब नृत्य किया ।  अक्रूर प्रभु जी ने भगवान्न के जन्म की सुंदर कथा व मनमोहक कीर्तन से सबका हृदय आनंदित कर दिया । भगवान् के सुंदर फूल बंगलें की शोभा देखते ही बनती थी, श्रद्धालुओं के द्वारा आरती व अभिषेक के बाद , 12.00 बजे शंख नाद के साथ 108 दीपों से भगवान की महाआरती हुई और व्रत संपन्नता के लिए सभी को व्रत का डिनर प्रसाद वितरित किया गया । नवीन गौर प्रभु मंदिर अध्यक्ष ने बताया की पूरे मेरठ में यह जन्माष्टमी का सबसे भव्य आयोजन है सभी नगर वासियों को दर्शन के लिए आने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम के दौरान शशि प्रिय प्रभु , महाबहु अर्जुन प्रभु , चारु गोविंद प्रभु , मुख्य संयोजक प्रभात गुप्ता , विपुल सिंघल, अंकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *