तवादला नीति के विरोध में ज्ञापन, राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग में तवादला नीति के विरोध में मेरठ जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन के तीसरे चरण में एक ज्ञापन आज शनिवार को जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने रिसीव किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद|स्थानांतरण में हुई अनियमितताओं के संबंध में चरण बंद आंदोलन कर रही है। शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति का महानिदेशालय द्वारा सही रूप से पालन नहीं किया गया, जिसमें दिव्यांग कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिए गए, गंभीर बीमारी से पीड़ित भी कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया अन्य कई स्थान तक नीति में एक नहीं अनेक खामियां हैं जिसके कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लगातार आंदोलन कर रहा है जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व का अगला जो भी कदम होगा मेरठ इकाई उसमें पूर्ण रुप से सहयोग करेगी। आज के आंदोलन में जिला अध्यक्ष विपिन त्यागी, राजीव शर्मा, राज, संजय राणा, महाराज सिंह, प्रमोद शर्मा, उषा देवी, महिपाल, राजकुमार, बाबूराम, दीपक पार्षा, विरेंदर यादव, एमके शुक्ला, आदि बड़ी संख्या में तमाम कर्मचारी शामिल रहे।