उद्योग मंडल की तिरंगा यात्रा 13 को

उद्योग मंडल की तिरंगा यात्रा 13 को
Share

उद्योग मंडल की तिरंगा यात्रा 13 को, अजादी के अमृत महोत्सव पर मेरठ में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल-मेरठ 27 जुलाई-उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगा। तिरंगा यात्रा मेरठ के प्रमुख बाजारों में स्कूटर मोटर साइकिलों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर निकाली जाएगी। इसका निर्णय व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक में लिया गया। शारदा रोड स्थित उद्योग मंच के महामंत्री अतुल्य गुप्ता के निवास पर सम्पन्न हुई बैठक में आगामी 28 अगस्त को चैंबर आफ कामर्स में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रांतीय अधिवेशन 12 दिसंबर 2022 को मेरठ में ही आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में प्रदेश भर के 5 हजार से अधिक व्यापारी नेता व पदाधिकारी भाग लेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल की अपनी पत्रिका व्यापार चर्चा मासिक पत्रिका का दीपावली विशेषांक पूरी साज सज्जा के साथ प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही हर वर्ष की भांति इस साल भी स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे व्यापार मंडल कार्यालय नई मोहनपुरी पर धूमधाम से मनाया जायेगा।  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी व संचालन जिला महामंत्री इसरार सिद्दीकी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित डॉक्टर संजीव अग्रवाल सर्राफ प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सुशील जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री मुकेश गर्ग खरखोदा ,प्रांतीय मंत्री, श्री गौरव गोयल मलियाना प्रांतीय मंत्री, श्री मुकेश गर्ग मंडल महामंत्री, श्री राजकुमार त्यागी जिला अध्यक्ष ,श्री चेतन प्रकाश गर्ग जिला उपाध्यक्ष, श्री अश्वनी विश्नोई जिला कोषाध्यक्ष, रामअवतार बंसल जिला महामंत्री, संजय सागर जिला कोषाध्यक्ष, दुर्गेश मित्तल महामंत्री मेरठ कैंट विधानसभा, दिलशाद अंसारी जिला उपाध्यक्ष, निशांक अग्रवाल कानूनी सलाहकार, शोभित भारद्वाज मंडल अध्यक्ष युवा, इमरान इलाई अध्यक्ष मवाना ,हाजी सरफराज महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन गर्ग रोहटा महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,नयाब रिजवी, राजा महानगर मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *