बंद मकानों को बनाते थे निशाना

बंद मकानों को बनाते थे निशाना
Share

बंद मकानों को बनाते थे निशाना
पांच बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद,

मेरठ। चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे पांच बदमाशों को परतापुर पुलिस ने कंचनपुर घोपला मार्ग पर रिठानी पानी की टंकी के समीप चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश रैकिंग कर चोरी की वारदात अंजाम दिया करते थे। इनके निशाने पर ऐसे घर व मकान होते थे जहां रहने वाला परिवार बाहर गया होता था। पकडे़ बदमाशों में भूरे पंत्र मलवा निवासी शिवपुरम टीपीनगर, अमित जाटव ऊर्फ मोटा पुत्र रामकिशन निवासी मोहकमपुर, गोपाल पुत्र सुमेर निवासी शिवपुरम, शोभित उर्फ शौकेन्द्र पुत्र नानक चंद शिवपुरम वसचिन पुत्र वेद प्रकाश निवासी रेलवे रोड शामिल हैं। इन सभी पर कई-कई मुकदमें तमाम थानो में दर्ज हैं। इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की वारदात में ले जाया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा व वारदात में प्रयोग करने वाली बाइक भी बरामद कर ली गयी है। कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भेज दिया है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *