उत्तम में बाबा साहेब को नमन, उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती जनपद मेरठ में आज वैशाखी पर एवं अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संविधान के निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर प्रधानाचार्य ममता चौधरी के द्वारा माल्यार्पण कर उनके योगदान, बलिदान एवं मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला गया। जिस प्रकार हमारा इतना बड़ा राष्ट्र गणतंत्र को पूर्ण रूप से अगर संचालित कर पा रहा है तो इसका श्रेय हमारे संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी को ही जाता है। स्वतंत्र भारत में हर व्यक्ति को सभी प्रकार के अधिकार दिए गए हैं। वो कहते थे कि अधिकारों का फल कर्तव्य के वृक्ष पर लगता है, यदि हम अपने कर्तव्य ईमानदारी और मेहनत से करेंगे तो निश्चित रूप से हमें अधिकार मिल जाएंगे । इसलिए अधिकारों पर कम ध्यान रख अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए तो निश्चित रूप से हमारा राष्ट्र सफलता के पथ पर अग्रसर होता रहेगा। वैशाखी के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए कक्षा नौ की छात्रा युविका चौधरी ने अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला जबकि कक्षा 10 की छात्रा छवि ने ‘संविधान कविता’ गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति रस्तौगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा गुप्ता , निशा गोयल, रवि सहगल, अरविंद कुमार, नौशाबा प्रवीण, पूनम शर्मा, कमलेश शर्मा, सुनीता पोसवाल, कशिश जाखड़, निधि भड़ाना आदि का सहयोग रहा।