उत्तम में योग शिविर की धूम,शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बन चुके उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती मेरठ में अंतराष्ट्रीय योग शिविर के मौके पर योग की धूम रही। जनपद का सबसे शानदार योग शिविर यहां आयोजित किया गया।उत्तम में योग शिविर की धूम21 जून 2023 को 9 वें राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती में योगाचार्य श्री अनुज कुमार जी के सानिध्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया। योग आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है । हम सुधरेंगे , युग सुधरेगा l ऐसी सोच के साथ हम सभी को योगाभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। योग प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि एक समग्र अभ्यास है l इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं।
विद्यालय प्रबंधक सी. एस. चौधरी जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं दी। श्रीमती रुचि वर्मा ,श्रीमती सोनिया सिरोही, श्री रवि सहगल श्री सचिन चौधरी , श्रीमती कमलेश शर्मा ,श्रीमती सुनीता पोसवाल, श्रीमती पूनम सिरोही, कुमारी काजल एवं कुमारी कशिश जाखड़ का योग कार्यशाला को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त कर योग दिवस की शुभकामनाएं दी।