उत्तम रहावती में स्पोर्टस मीट का समापन, जनपद मेरठ में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बन चुके उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती में स्पोर्टस मीट का समापन सोमवार को हो गया। उत्तम पब्लिक स्कूल, राहवती में पिछले तीन दिनों से चल रहे हैं क्रीडा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि डा. सुरेन्द्र सिंह बालियान की मौजदगी में किया गया। उल्लेखनीय है कि डा. सुरेन्द्र सिंह बालियान के पुत्र डा. सजीव वालियान केंद्रीय मंत्री हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तुषार गुप्ता, जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर, नमामि गंगे । डॉक्टर योगेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला यूथ ऑफिसर नेहरू युवा केंद्र, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया । डॉक्टर राजा खान भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह बालियान ने फीता काटकर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके उपरांत सभी अतिथियों का बेज, माला एवं स्कूल की स्पोर्ट्स कैप लगाकर बादल कुमार व राहुल वीरवाल के द्वारा उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावक, दर्शकों तथा अतिथियों का मन मोह लिया। पिछले तीन दिनों से चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया, क्योंकि प्रतियोगिताएं हाउसवाइज़ थी चार हाउस अभिमन्यु, एकलव्य, प्रहलाद एवं ध्रुव हाउस में हाउस ट्रॉफी प्रहलाद हाउस के नाम रही । आज के खेलों में कबड्डी का फाइनल एकलव्य हाउस एवं प्रहलाद हाउस के बीच हुआ जिसमें प्रहलाद हाउस विजयी रहा । खो-खो का फाइनल ध्रुव हाउस एवं अभिमन्यु हाउस के बीच था जिसमें अभिमन्यु हाउस ने विजय प्राप्त की छात्राओं के कबड्डी गेम में निराली चौधरी, ग्रेसी पोसवाल, अदिति राणा, हंसिका, अदिति धामा, तनुष्का पंवार, कंचन शर्मा, मनु, पारुल आदि का सबने लोहा माना, इन्हीं की वजह से उनकी टीम विजय श्री को प्राप्त कर सकी। बालक वर्ग में जसप्रीत सिंह, हनी पोसवाल, आशीष, कुंवरजीत सिंह, वंश यादव, करण खारी, देव नलवा, अहमद अली, इशांत राणा अभिनव राणा, मन धामा आदि के कारण उनकी टीम विजय प्राप्त कर सकी। जैवलिन, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप में आर्यन पोसवाल, हर्ष पोसवाल विजेता रहे, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं शतरंज में भी खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया। शतरंज खेल में नैतिक नलवा, कुणाल, प्रत्यक्ष नलवा, आर्य प्रताप दहिया के बीच कांटे की टक्कर रही।
मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह बालियान जी ने उत्तम परिवार के द्वारा अपने सुंदर स्वागत की प्रशंसा की उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को खेल एवं शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि बिना खेल एवं शिक्षा के विद्यार्थी अधूरा है उन्होंने कहा कि मुझे सुबह तक नहीं पता था कि आज कहां जाना है, परंतु यहां आकर ऐसा लग रहा है कि मेरे जीवन का आज का दिन सफल हुआ । स्टाफ, छात्र-छात्राओं, अभिभावको के आदर से अभिभूत हूं। इसके उपरांत उन्होंने सरकार के कार्य गिनते हुए एवं सराहना करते हुए कहा कि पहले और वर्तमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा मैं उसकी तरफ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। शिक्षा, शिक्षक एवं खिलाड़ियों के लिए हर तरह से हमारा सहयोग रहेगा।
इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि डॉ. योगेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला यूथ ऑफिसर, नेहरू युवा केंद्र, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने शिक्षा का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारण कर एवं उस पर ध्यान केंद्रित करने के उपाय बताए और कहा कि हमें कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए , वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो खेल का या अन्य कोई।
नमामि गंगे के जिला प्रोजेक्ट ऑफिसरतुषार गुप्ता ने विद्यालय की तारीफ की एवं माँ गंगा को किस तरह से सुरक्षित, संरक्षित एवं साफ रख सकते हैं उसे पर अपना व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि हमें गंगा पर जाते समय सभी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि हमारी माँ गंगा मैली ना हो सके उन्होंने अतिथियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं अन्य सभी व्यक्तियों को गंगा को साफ रखने की प्रतिज्ञा दिलाई, तथा नमामि गंगे से जुड़ी हुई कॉमिक व पत्रिका वितरित कीं। पिछले दो वर्षों से उत्तम पब्लिक स्कूल नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है इसकी भी उन्होंने स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की।
क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे एवं उनकी भी शुभकामनाएं तथा आशीर्वचन खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं को सुनने को मिले जिनमें हरेंद्र सिंह प्रधान, प्रमोद कुमार प्रधान अस्सा, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान विक्रम सिंह, प्रधान जी मोनू पंवार, मास्टर जसवीर सिंह, गुलबहार जी, नरेश जी तखावली, बलिराम जी, बंटी शर्मा, मनवीर सिंह प्रधान जी, देवेंद्र शास्त्री जी, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, साजन प्रधान, कपिल कुमार, नीटू सिंह, विमल सैनी, शेखर, अनंत खेप्पड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा रस्तौगी एवं नौशाबा परवीन की देखरेख में हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य ज्योति रस्तौगी एवं सहयोगी सीमा चौधरी, राधा उपाध्याय, आयुषी चौधरी, स्वाती, पूनम सिरोही, सुनीता पोसवाल आदि की देखरेख में संपन्न हुए। क्रीडा स्थल पर निशि सैनी, निधि भड़ाना, गार्गी राणा ,अरविंद तोमर, रुकसार, लोकेश चौधरी, सचिन चौधरी, अनुज सिरोही, हिमांशु सिंघल, रवि सहगल, संदीप खारी, परविंदर कुमार, कमलेश शर्मा, वर्षा शर्मा , उपासना शर्मा, मुक्ति रस्तोगी, शिखा सिरोही, पूनम शर्मा, सोनिया सिरोही, रुचि रस्तोगी, पिंकी, पुष्पा, संजय, विकास, लाखन आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक सी.एस. चौधरी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, खिलाड़ियों , सहयोगियों, अध्यापक, अध्यापिकाओं, अन्य स्टाफ सदस्यों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ उत्तम पब्लिक स्कूल के 28 वें खेलोत्सव 2023 का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उत्तम रहावती में स्पोर्टस मीट का समापन
