भारतीय वैश्य संगम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन सेक्टर 3 शास्त्री नगर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता मुकेश मित्तल ने की व संचालन महामंत्री आशीष अग्रवाल ने किया। बैठक में शीघ्र ही मुफ्त स्वास्थ्य कैंप के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर विपुल सिंघल ने प्रदेश सरकार का हार्दिक धन्यवाद किया कि मेरठ के महानगर अध्यक्ष पद पर हमारे समाज के प्रतिनिधि विवेक रस्तोगी की नियुक्ति की गई , यह निर्णय समाज के उत्थान और विकास की दशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय वैश्य संगम सरकार के साथ मिलकर समाज और प्रदेश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। शहीद दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया। अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा की शहीद दिवस पर हमें संदेश मिलता है कि हम सभी देश के लिए बलिदान और समर्पण का मार्ग अपनाएं । शहीद भगत सिंह का साहस, देश भक्ति और न्याय के प्रति संघर्ष हम सभी को प्रेरित करता है कि हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और समाज में बदलाव लाएं उनके सपने स्वतंत्र और समृद्ध भारत को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वैश्य संगम की बैठक

Leave a Comment