

मुंबई। हालांकि वो मजाक कर रही थी लेकिन किंग खान तो सीरियस हो गए। और सीरियस ही नहीं हुए बल्कि वह बुरी तरह से डर भी गए। ऐसे डरे कि सेट से तुरंत चले गए। यह सारा वाक्या फिल्म बेबी जॉन की शूट के दौरान हुआ। वामिका की इस धमकी से शाहरूख तो डरे ही पूरे सेट पर भी सन्नाटा छा गया। लेकिन जब हकीकत सामने आयी तो सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन किंग खान ठहरे किंग खान वो नाम से नहीं लहजे और मिजाज से भी किंग हैं।
उस दिन सेट पर क्या हुआ था इसका खुलासा खुद वामिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने किंग खान से हुई उनकी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उस मुलाकात को वह जिंदगी भर नहीं भूलना चाहती यह भी उन्होंने कहा साथ ही यह भी कि किंग खान सचमुच के किंग खान हैं। वो शानदार हैं। सेट पर उनके आते ही सब मस्त हो जाते हैं। इंटरव्यू में वामिका गब्बी ने बताया कि ‘बेबी जॉन’ के मुहूर्त पर जब शाहरुख खान करीब 15 मिनट के लिए सेट पर आए थे, तो हर कोई उन्हें देखने और सुनने में इतना डूबा हुआ था कि माहौल बिल्कुल अलग सा हो गया था। वामिका ने कहा, “मैं सेट पर थी। जब शाहरुख आए, तो हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो गया। वामिका ने बताया उस वक्त उनका भाई साथ खड़ा था। ्हरम दोनों थोड़ी दूर खड़े होकर बात कर रहे थे और सोच रहे थे कि अगर शाहरुख जाते वक्त मुझसे कुछ कहें, तो मुझे क्या जवाब देना चाहिए। इस पर हार्दिक मेरे भाई ने मजाक में कहा, ‘नस काट दे।’ हम दोनों इस बात पर हँसने लगे।”वामिका ने आगे बताया, “जैसा कि हमें अंदेशा था मैं फिल्म का हिस्सा थी, शाहरुख जाने से पहले मेरे पास आए और बोले, ‘ठीक है, अलविदा।’मैंने जवाब में कहा, ‘सर, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मेरा भाई मजाक में कह रहा था कि मैं अपनी कलाई काट लूं, लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसा नहीं करने वाली।’ बस ये सुनते ही पूरा सेट एकदम शांत हो गया और शाहरुख बिना कुछ कहे वहां से चले गए।”इसके बाद प्रोडक्शन टीम का एक सदस्य दौड़ता हुआ आया और घबराहट में पूछा, “क्या आपने सच में कलाई काटने की बात की?” वामिका ने हँसते हुए कहा, “मुझे लगा था कि शाहरुख को ये मज़ाक समझ आ जाएगा, लेकिन शायद मामला कुछ ज्यादा गंभीर हो गया। वह सीरियस हो गए थे।”
काम के लिए कम्प्रोमाइज से नहीं गुरेज
अय्याशी अड्डा नहीं सलमान का फार्म हाउस