वर्धमान गंगा नगर में सेफ्टी ओथ, यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस, मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वर्धमान अकादमी गंगानगर मेरठ मे सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र श्रीवास्तव ने छात्र, छात्राओं व शिक्षकों को सम्बोधित किया l छात्रों को यातायात नियमो व सुरक्षित यातायात पर प्रकाश डाला lदुर्घटना होने पर किसी व्यक्ति की जान बचाना ,परिवार मे सड़क सुरक्षा की जानकारी देना आदि को प्रेरित किया l संस्थापक मिशिका अमित नागर ने चौराहे पर लगे आई टी एम एस सिस्टम की जानकारी दी और बताया स्टॉपलाइन, जेबरा क्रासिंग पर वाहन रोकने व हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने पर CCTV कैमरे से आपका चालान हो रहा है जो आपको घर पर चालान आने पर पता चलता है ट्रेफिक इस्पेक्टेर विनय कुमार शाह ने छात्रों को स्कूल मे हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही आने को प्रेरित किया l प्रधानाचार्य रिटा सिरोही जी ने स्कूल मे हेलमेट, सीटबेल्ट व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य करने का आश्वासन दिया उप सचिव मिशिका सुनील कुo शर्मा ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई कार्यक्रम मे ट्रेफिक कॉस्टेबल, ट्रेफिक एंजेलस व सभी शिक्षक, ड्राइवर व कर्मचारी उपस्थित रहे l