विपुल सिंहल ने सुनाई खरी खरी, आवास विकास मेरठ क्षेत्र के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष किशोर वाधवा की अध्यक्षता व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष विपुल सिंघल के नेतृत्व में उप आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेरठ से सरल शमन नीति में पास करवाये जाने तथा विभाग द्वारा भवन खाली कराने व कब्ज़ा वापिसी के नोटिस को रद्द कराए जाने के सन्दर्भ में मिला। जिला अध्यक्ष विपुल सिंघल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि आवास विकास योजना आने के बाद कई दशक बीत जाने के बाद भी व्यवसायिक भूमि का क्षेत्रफल नहीं बढ़ाया गया है। आवास विकास के अस्तित्व में आने के बाद से किसी भी मार्ग पर भू उपयोग को जनता की सुविधा व व्यवसाय में सहायता देने हेतु रिहायशी से व्यवसायिक बनाने की कोई मुहिम नहीं चलाई गई है | आवास विकास मेरठ क्षेत्र के मुख्य मार्ग जैसे रंगोली रोड, सेंट्रल मार्किट, आर टी ओ रोड अथवा अन्य जितने भी मुख्य मार्ग हैं उन सभी मुख्य मार्गों पर व्यवसायिक कार्य हो रहे हैं तथा उनका होना स्वाभाविक भी है । मुख्य मार्गों पर व्यवसायिक कार्य होने से क्षेत्र का विकास भी होता है और लोगों को रोजगार भी मिलता है | इन सभी मुख्य मार्गों को आपके अभिलेखों में रिहायशी दर्शाया गया है। भवन का मूल रूप बदलने में लगभग 6 माह से 1 वर्ष का समय लगता है। विभागीय कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण के समय किसी न किसी प्रलोभन के चलते कुछ नही कहा जाता। व्यावसायिक भवन कोई खोखा नही है जो रातो रात रख दिया गया हो। बिना अधिकारियों की सहमति के कोई अवैध निर्माण /भू उपयोग का बदलाव नही किया जा सकता। आवास विकास क्षेत्र में जो भी भवन विभाग द्वारा लोगो को आवंटित किए गए है उन सभी भवनों में आज की वर्तमान स्थिति में हो रहे भू उपयोग को ही शमन योजना के तहत शमन किया जाए। विपुल सिंघल, जिला महामंत्री नवीन अग्रवाल ,सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष किशोर वाधवा, महामंत्री चौधरी महिपाल सिंह, अधिवक्ता अंजनय सिंह, पंकज बजाज ,आशीष गोयल, दीपक त्यागी, संजीव चौधरी, राहुल मलिक, पवन ,महेश घनश्याम आदि उपस्थित रहे।