मेरठ। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रबंध समिति के चुनाव के नाम पर की गई गड़बड़ियों को लेकर थाना सदर बाजार पुलिस सुनील जैन, मृदुल जैन, रंजीत जैन व अनिल जैन बंटी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के बाद जमानत की लिए हाईकोर्ट में लगायी गई अर्जी पर चार जून को कोर्ट में लगातार आवाजें लगती रहीं, लेकिन ना तो वकील ना ही सुनील जैन कोर्ट में पेश हुए, जिसके बाद इस मामले में अब 16 जून की तारीख लगा दी गयी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गय है कि अभियुक्तों के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं। जिनके बारे में कोर्ट को भी अवगत कराया गया है। विधि विशेषज्ञों की मानें तो जो साक्ष्य कोर्ट में पुलिस ने पेश किए हैं, उसके बाद जमानत काफी मुश्किल नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर थाना सदर बाजार पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है। चार्जशीट दाखिल करने के बाद चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। इस स्थिति में चारों अभियुक्तों काे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना तय माना जा रहा है।
दहशत में व्यापारी दुकानें रखी बंद