विवि की टीम पहुंची उपचार को

विवि की टीम पहुंची उपचार को
Share

विवि की टीम पहुंची उपचार को, पशुओं में व्याप्त बीमारियों की जाँच एवं उपचार हेतु शनिवार को मुज़फ्फरनगर जिले के ग्राम कुरालसी में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने गाँव का भ्रमण किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा० दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों से ग्रामीण पशुओं में बीमारी की जाँच एवं रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की मांग कर रहे थे जिस पर कृषि विवि मेरठ के पशु चिकित्सा विशेषज्ञों से सम्पर्क कर टीम को भेजने का निवेदन किया गया था और शनिवार को टीम ने ग्राम कुरालसी का भ्रमण कर पशुओं की बीमारी की जाँच हेतु नमूने एकत्र किये। इफ्को प्रायोजित सचल पशु चिकित्सा सेवा के मार्ग दर्शक डा० राजबीर सिंह ने कहा कि इफ्को द्वारा  एम्बुलेंस सेवा की अनूठी शुरुआत पिछले वर्ष की गयी थी।  अब तक ३१ ग्राम लाभन्वित हो चुके हैं।  परियोजना के प्रभारी डा० अमित वर्मा ने बताया कि भ्रमण के दौरान 52 किसानों के कुल 116 पशुओं का उपचार किया गया, जिसमें गाय, भैंस, भेड़, बकरी, कुत्ते इत्यादि का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। टीम ने भ्रमण के दौरान मौके पर पशुओं के गोबर के कुल 52 नमूने तथा रक्त के 16 नमूने प्रयोगशाला में जाँच हेतु एकत्र किये गए एवं पशुपालकों को लम्पी बीमारी के रोकथाम हेतु जागरूक भी किया गया। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हेतु किसानों को विटामिन और खनिज मिश्रण, कीड़ों की दवा, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, घाव भरने वाले स्प्रे तथा हॉर्मोन इत्यादि आवश्यक दवाएं नि:शुल्क वितरित की गईं। साथ ही साथ पशुओं में जूं तथा किलनी की रोकथाम के लिए सैपरमेथ्रिन के घोल का छिडकाव भी किया गया। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम में डा० अमित वर्मा, डा० अरबिंद सिंह, डा० प्रेम सागर मौर्या, डा० अजीत कुमार सिंह, डा० आशुतोष त्रिपाठी तथा डा० अफरोज आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पशुचिकित्साधिकारी डा० मंसाराम गौतम, डा० संजीव, डा० जितेन्द्र, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह एवं ग्राम प्रधान मानचंद सहित अन्य ग्रामीण पशुपालकों ने सक्रिय सहयोग दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *