नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक

नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक
Share

विकास भवन कलेक्ट्रेट में सीडीओ नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जीएसटी विभाग के डी सी विक्रम अजीत सिंह ने किया।
संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने पश्चिमी कचहरी रोड छिपी टैंक बेगम बाग स्थित शिव चौक से चौरसिया नर्सिंग होम व सीएससी होते हुए कॉलेज मार्ग जाने वाले रोड पर टो अवे जोन बनाए जाने को कहा। इस मार्ग पर डिवाइडर के दोनों और दिनभर गाड़ियां पार्क की जाती है जिससे आवागमन बाधित होता है। सूरजकुंड स्थित हंस चौराहे के निकट चाट बाजार को स्थानांतरित किए जाने हेतु वेंडिंग जोन बनाने की बात कही। हंस चौराहा चाट बाजार के कारण शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जाम ग्रस्त रहता है। गढ़ रोड गांधी आश्रम चौराहे से तेज गढ़ी चौराहे तक मॉडल रोड बनाए जाना नगर निगम द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसमें 600 व्यापारी लाभान्वित अथवा प्रभावित होंगे। मॉडल रोड की प्रस्ताव की कॉपी की मांग की गई ताकि व्यापारी अपने हित अनित को देखकर सुझाव दे सकें। जिमखाना मैदान व महिला उद्यान के दोनों और बनी नाली नाले को सफाई करना व पुन निर्माण करने के लिए कहा। हापुड़ अड्डे चौराहे से नौचंदी चौराहे तक सड़क के दोनों और पौधारोपण किए जाने का निवेदन किया गया।
विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल मेरठ ने शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में सुमित नर्सिंग होम के सामने जा रहे मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया तथा पुनः सड़क के निर्माण की बात कही तथा हापुर रोड ल ब्लॉक चौराहे पर मिनी गैस सिलेंडर चौराहा बनाने का अनुरोध किया।
अकरम गाज़ी जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने वार्ड 71 हापुर स्टैंड चौराहा भगत सिंह मार्केट की फेस टू की सड़क बनाने का निवेदन किया तथा सिविल लाइन स्थित मानसरोवर नगर निगम वार्ड 32 की गली नंबर 1 में सड़क के दोनो ओर नाली व सड़क को पुनः बनवाए जाने की बात कही। इस मौके पर विपुल सिंघल, विष्णु दत्त पाराशर, अकरम गाजी, विनेश जैन, विनोद त्यागी, इसरार सिद्दीकी, आशीष सिंघल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *