चेतावनी-आ जाओ बाज वर्ना ठीक नहीं

चेतावनी-आ जाओ बाज वर्ना ठीक नहीं
Share

चेतावनी-आ जाओ बाज वर्ना ठीक नहीं,

MEERUT। भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की *मेरठ कार्यकारणी की तरफ से आस मोहम्मद चौहान के संयोजन में और चौधरी निखिल राव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में  सरधना तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे संघठन साथीयों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला मामला गांव हर्रा में *जैई राजेश कुमार द्वारा जो किसानों के बकाया बिल के कारण बिजली के मीटर उतार लिए जाते हैं*वह किसी मकान में रखकर अवैध वसूली का काम किया जाता है*जो पैसा नहीं देता उसके खिलाफ FIR करा दी जाती है*इन मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की बिजली विभाग के जेई के खिलाफ़ कारवाई की मांग की और ग्राम पंचायत सुरानी में जिसमे ग्राम के ही कुछ दबंग व्यक्ति ह जो सरकारी नाली का निर्माण नही होने दे रहे कई बार sdm और vdo को भी शिकायत कर ली लेकिन कोई भी कारवाई नही हो रही है जबकि किसान की फसल बर्बाद हो रही है इस दोनो मामले में आज सरधना तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और एसडीएम से निष्पक्ष जांच की बात की जिसमे एसडीएम ने सारी मांगे मानी और जल्द ही सारी समस्या का समाधान करने की बात की जिसमे एसडीएम के अश्वासन पर धरना समाप्त किया गया धरने में हमारे साथ मजहर सैफी, अकरम कुरैशी, सहदेव पाल, मनीष पाल जिनेन्द्र, रहीश खान, दिनेश मोतला, सहरोज मलिक, फरमान अली, सोनी, पिंकी, लक्ष्मी, मोनिका, प्रिंस सोम, व अन्य संगठन साथी मोजूद रहे । यह जानकारी चौधरी निखिल राव जिलाध्यक्ष  भारतीय किसान यूनियन किसान सभा मेरठ ने दी।

@Back Home

*


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *